Govt Issues Tehsildar to SDM Promotion Order || Image- IBC24 News
लखनऊ: Govt Issues Tehsildar to SDM Promotion Order: उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के राजस्वा विभाग के तहत कार्यरत तहसीलदारों को जुलाई महीने की शुरुआत में बड़ी सौगात दी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 61 तहसीलदारों को एसडीएम के तौर पर पदोन्नत किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
Govt Issues Tehsildar to SDM Promotion Order: जारी आदेश में कहा गया है कि, उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) साधारण वेतनमान में चयन वर्ष 2024-25 की रिक्तियों के सापेक्ष नियमित चयन हेतु उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा दिनांक 25.06.2025 को आहूत चयन समिति की बैठक के क्रम में पत्र संख्या – 23 ( 3 ) /11 / पी /सेवा- 1 (10) / 2025-26 दिनांक 26.06.2025 के माध्यम से प्राप्त चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर निम्नलिखित तालिका में अंकित तहसीलदारों को उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) साधारण वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर वेतन बैण्ड-3 के वेतनमान रू0 15,600-39,100/- ग्रेड पे 5400/- (सातवें वेतन आयोग में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 में रू0 56,100- 1,77,500/-) में उनके वर्तमान तैनाती के जनपद /विभाग में डिप्टी कलेक्टर / समकक्ष पद पर पदोन्नत करते हुये उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखे जाने की। राज्यपाल एतद्दारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।