राष्ट्रीय कृषि बाजार मंच पर 10 अतिरिक्त वस्तुएं जोड़ी गईं: सरकार

राष्ट्रीय कृषि बाजार मंच पर 10 अतिरिक्त वस्तुएं जोड़ी गईं: सरकार

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 10:19 PM IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) कृषि मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) मंच पर 10 अतिरिक्त वस्तुओं के कारोबार की अनुमति दी है। इसके साथ इस मंच पर कुल 231 वस्तुओं का कारोबार हो सकेगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नई जोड़ी गई वस्तुओं में तुलसी के सूखे पत्ते, बेसन, गेहूं का आटा, चना सत्तू, सिंघाड़े का आटा, हींग, सूखे मेथी के पत्ते, बेबी कॉर्न, ड्रैगन फ्रूट और सिंघाड़ा शामिल हैं।

यह निर्णय राज्य एजेंसियों, व्यापारियों, विषय विशेषज्ञों और लघु कृषक कृषि व्यवसाय संघ (एसएफएसी) सहित हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण