Gold Silver Price in Today: शादियों के सीजन में फिर महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए

Gold Silver Price in Today: शादियों के सीजन में फिर महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 07:20 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 07:22 PM IST

Gold Rates Today | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सोने की कीमत 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची।
  • चांदी की कीमत 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।
  • डॉलर सूचकांक में गिरावट और ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों से सोने को मिला सपोर्ट।

नयी दिल्ली: Gold Silver Price in Today अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी की होड़ के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की कीमतों में 11 अप्रैल को सबसे बड़ी एक दिवसीय तेजी दर्ज की गई थी, जब स्थानीय बाजारों में इसकी कीमत 6,250 रुपये उछल गई थी।

Read More: CG News: सीएम साय ने दिए जनकल्याणकारी योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश, कहा-‘अंतिम छोर तक योजनाओं का पहुंचे लाभ’

Gold Silver Price in Today इस साल अब तक सोने की कीमतों में एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 18,710 रुपये या 23.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,650 रुपये बढ़कर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा, चांदी की कीमतें 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। मंगलवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में एक बार फिर जोरदार तेजी आई…एमसीएक्स सोना 95,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स सोना 3,300 डॉलर को पार कर लिया, जो मजबूत सुरक्षित-निवेश की मांग को दर्शाता है।’’

Read More: Next Chief Justice of India: न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायधीश.. अगले महीने लेंगे 52वें CJI के तौर पर शपथ

त्रिवेदी ने कहा कि यह तेजी, भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका और चीन के बीच शुल्क वार्ता में किसी भी रचनात्मक प्रगति की गैरमौजूदगी के कारण थी। जब तक तनाव कम होने का संकेत देने वाला कोई ठोस नतीजा नहीं आता, तब तक सोने के ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना है। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना बढ़कर 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में, इसका लाभ कुछ कम हो गया और इसमें 3,299.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

Read More: Ujjain News: अब महाकाल मंदिर में कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा अनिवार्य, SP ने मंदिर प्रबंध समिति को लिखा पत्र 

कोटक सिक्योरिटीज की एसोसिएट उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार द्वारा चीन को निर्यात नियमों को सख्त करने के बाद व्यापार युद्ध की बढ़ती चिंताओं के कारण सोना रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बात की जांच की घोषणा की है कि क्या महत्वपूर्ण खनिजों पर शुल्क की आवश्यकता है, जिससे बाजार में चिंता और बढ़ गई है। बुधवार को, अमेरिकी प्रशासन ने चीन से आने वाले अधिकांश सामानों पर शुल्क को बढ़ाकर 245 प्रतिशत तक कर दिया।

Read More: Hearing on New Waqf law: वक़्फ़ मामले पर शुरू हुई सुप्रीम कोर्ट में जिरह.. बोर्ड से जुड़े 72 याचिकाओं में से 10 पर आज सुनवाई.. केंद्र को नोटिस जारी

एबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर सूचकांक 100 अंक से नीचे गिर गया, जो तीन साल के निचले स्तर के करीब है। उन्होंने कहा कि सोने में तेजी संभावित ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से प्रेरित है, बाजारों की अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के दिन में आने वाले भाषण पर बारीक नज़र है। एशियाई कारोबार के घंटों में हाजिर चांदी लगभग दो प्रतिशत बढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर चक्र पर आगे की जानकारी के लिए अमेरिकी खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन सहित वृहद आर्थिक आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं।

सोने की कीमत इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है?

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर की कमजोरी और ब्याज दर कटौती की संभावनाएं सोने की कीमत बढ़ा रही हैं।

क्या सोने की कीमत अभी और बढ़ सकती है?

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक अमेरिका-चीन के बीच स्थिरता नहीं आती, सोने की कीमत ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती है।

क्या यह निवेश का सही समय है जब सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है?

अगर आप दीर्घकालिक निवेश सोच रहे हैं, तो विशेषज्ञ कहते हैं कि सोना अभी भी एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है। लेकिन शॉर्ट टर्म निवेश से पहले सलाह जरूर लें।