नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार में उसकी 3,300 मेगावाट की बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना एक जुलाई को पहले चरण के तहत 660 मेगावाट की तीसरी इकाई से वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू होने के साथ ही व्यावसायिक रूप से चालू हो जाएगी।
इस परियोजना के पहले और दूसरे चरण के तहत 660-660 मेगावाट की चार इकाइयां पहले ही चालू हो चुकी हैं।
परियोजना की 660 मेगावाट की यूनिट-1 और यूनिट-2 को क्रमशः नवंबर, 2021 और जुलाई, 2023 में चालू किया गया था।
दूसरे चरण के तहत 660 मेगावाट की यूनिट-4 और यूनिट-5 को क्रमशः नवंबर, 2014 और फरवरी, 2016 में चालू किया गया था।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना के पहले चरण की तीसरी इकाई (660 मेगावाट) को एक जुलाई, 2025 से वाणिज्यिक रूप से चालू घोषित किया जाना है।
इसके साथ ही, एनटीपीसी की एकल आधार पर और समूह आधार पर कुल स्थापित एवं वाणिज्यिक क्षमता क्रमशः 60,978 मेगावाट और 82,080 मेगावाट हो जाएगी।
बाढ़ परियोजना की कुल स्वीकृत क्षमता 3,300 मेगावाट है, जिसमें पहले चरण के तहत 660 मेगावाट की तीन इकाइयां और दूसरे चरण के तहत 660 मेगावाट की दो इकाइयां हैं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)