सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, रक्षा बंधन से पहले हाथ आएगी मोटी सैलरी! मोदी सरकार कर सकती है ऐलान

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, रक्षा बंधन से पहले हाथ आएगी मोटी सैलरी! 7th Pay Commission: There may be good news for central employees

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 08:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

will revise the pay fitment factor for DA hike

नईदिल्ली। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को रक्षा बंधन से पहले अच्छी खबर मिल सकती है। यानी केंद्र सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए त्यौहार से पहले महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का बड़ा ऐलान कर सकती है। जानकारी के अनुसार, सभी केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त के पहले हफ्ते ही खुशखबरी मिल सकती है। आशंका जताई जा रही है कि कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है।

Read More: राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या 60 पहुंची, बढ़ते मामलों को देख सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग 

7th Pay Commission: रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक 3 अगस्त के पहले हो सकती है। इस बैठक में उम्मीद है कि इस बैठक में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर मुहर लग सकती है और सरकार 4 से 5 प्रत‍शित तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
अभी महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत है। सरकार सरकार 4 प्रतिशत बढ़ाती है तो डीए में 38 प्रतिशत हो सकती है। सराकर के इस फैसले से 50 लाख से ज्‍यादा केंद्रीय कर्म‍यिं और 65 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

Read More: बाजार ने एक बार फिर भरी उड़ान, तीन माह के उच्च स्तर पर सेंसेक्स, आज इन शेयरों ने कराई जबरदस्त कमाई 

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38þ) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34þ) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 ग्12= 27,120 रुपये

Read More: लूटमार ऑफर! मात्र 749 रुपये में घर लाए ये स्मार्टफोन, यहां चल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 þ) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34þ) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 ग्12= 8640 रुपये

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें