नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) कपड़ा निर्यातकों का शीर्ष निकाय एईपीसी ने मंगलवार को कहा कि ए शक्तिवेल ने उसके चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है।
उन्होंने सुधीर सेखरी का स्थान लिया है।
परिधान निर्यात संवर्घन परिषद (एईपीसी) ने कहा कि शक्तिवेल पांचवीं बार प्रमुख बने हैं। वह पॉपीज निटवियर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी हैं, जो एक बड़ी बुने वस्त्रों की निर्यात कंपनी है।
बयान के अनुसार, शक्तिवेल ने तिरुपुर को एक वैश्विक ‘निटवियर हब’ बनाने में अहम भूमिका निभाई है, इस इलाके से निर्यात वर्ष 1984 के मामूली 15 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2024-25 में 45,000 करोड़ रुपये हो गया है।
नए चेयरमैन ने कहा कि वे बाजार पहुंच बढ़ाने, भारत के बढ़ते व्यापार समझौतों का फायदा उठाने, पर्यावरण अनुकूल उपायों को बढ़ाने और वैश्विक परिधान कारोबार में देश का हिस्सा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और उद्योग अंशधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे।
एईपीसी के चेयरमैन का पद संभालने के बाद, शक्तिवेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
बैठक के दौरान, चेयरमैन ने वित्त मंत्री से एमएसएमई निर्यातकों की प्रतिस्पर्धी क्षमता और नकदी की स्थिति को और मजबूत करने के लिए ब्याज सहायता योजना के तहत उच्चतम निर्दिष्ट सीमा बढ़ाने पर विचार करने का अनुरोध किया।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण