अदाणी एंटरप्राइजेज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक हुआ

अदाणी एंटरप्राइजेज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक हुआ

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 05:55 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) अदाणी एंटरप्राइजेज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक हो गया है।

कंपनी के शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 116 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये रहा, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 675 करोड़ रुपये था।

कंपनी के नई ऊर्जा व्यवसाय इकाई अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) ने सौर विनिर्माण तथा पवन टर्बाइन कारोबार में वृद्धि के कारण कर-पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) में 3.6 गुना की वृद्धि दर्ज की। यह 1,642 करोड़ रुपये रही।

कंपनी की कुल कर पूर्व आय में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान 38 प्रतिशत रहा। यह चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 4,300 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2,897 करोड़ रुपये था।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इन परिणामों पर कहा, ‘‘ अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) भारत के अग्रणी ‘बिजनेस इनक्यूबेटर’ और बुनियादी ढांचे के विकास में एक वैश्विक मॉडल के रूप में अपनी स्थिति का और विस्तार कर रही है।’’

कंपनी की कुल आय 13 प्रतिशत बढ़कर 26,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

भाषा निहारिका अजय

अजय