अडाणी पोर्ट्स ने कृष्णापट्टनम बंदरगाह में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में खरीदी

अडाणी पोर्ट्स ने कृष्णापट्टनम बंदरगाह में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में खरीदी

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 05:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने कृष्णापट्टनम बंदरगाह में विश्व समुद्र होल्डिंग्स की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का 2,800 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।

इससे कृष्णापट्टनम बंदरगााह में एपीएसईजेड की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हो गई है।

कृष्णापट्टनम बंदरगाह आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में भारत के पूर्वी तट में स्थित है। यह सभी मौसम के अनुकूल गहरे पानी का बंदरगाह है। इसकी सालाना क्षमता 6.4 करोड़ टन की है।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अडाणी समूह की प्रमुख परिवहन इकाई एपीएसईजेड ने अडाणी कृष्णापट्टनम बंदरगाह (कृष्णापट्टनम) में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का 2,800 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।’’‘

भाषा अजय अजय

अजय