एयरटेल ने सीनर्जी टेक्नोलॉजीज में सात प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

एयरटेल ने सीनर्जी टेक्नोलॉजीज में सात प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - April 27, 2022 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के तहत क्लाउड आधारित नेटवर्क समाधान प्रदान करने वाली सीनर्जी टेक्नोलॉजीज की सात प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी को उन लघु और मझोले व्यवसायों (एसएमबी) के लिए अपने नेटवर्क एज-ए-सर्विस (नास) के प्रस्ताव को मजबूत करने में सक्षम करेगा, जो क्लाउड आधारित सेवाओं को अपनाने पर विचार कर रहे हैं।

नवी मुंबई की सीनर्जी सभी तरह के व्यवसायों के लिए क्लाउड पर एकीकृत नेटवर्किंग समाधान संबंधी सुविधा प्रदान करती है।

एयरटेल ने आपसी सहमति के आधार पर निकाले गये मूल्यांकन के जरिये यह हिस्सेदारी खरीदी है और गोपनीयता का हवाला देते हुए मूल्यांकन राशि का खुलासा नहीं किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय