अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे

अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे

  •  
  • Publish Date - June 22, 2022 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देश के शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र की भविष्य की भूमिका पर विचार किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सम्मेलन में अनुसूचित और बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसायटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इस दौरान उन शहरी सहकारी बैंकों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा के 100 साल पूरे कर लिए हैं। देश में ऐसे 197 बैंक हैं।

इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा, नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (एनएएफसीयूबी) के मानद अध्यक्ष एच के पाटिल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस सम्मेलन के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों तथा बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अधिनियम, 2020 पर भी चर्चा की जाएगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण