परिवहन वाहनों पर बढ़ने वाला है TAX, यहां की सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Tax hike on transport vehicles : परिवहन वाहनों पर बढ़ने वाला है TAX, यहां की सरकार ने बैठक प्रस्ताव को दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

अमरावती। Tax hike on transport vehicles : आंध्र प्रदेश सरकार 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए परिवहन वाहनों पर तिमाही कर बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में संसाधन जुटाने पर एक बैठक में तिमाही कर वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें :  घर में गोलीबारी! एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Tax hike on transport vehicles :  सूत्रों ने बताया कि इसके तहत परिवहन विभाग ने टैक्सी, ट्रक और बस जैसे परिवहन वाहनों पर तिमाही कर को 20-25 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना तैयार की है। राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर हरित कर में वृद्धि की थी।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के व्यक्ति को तेलंगाना में किया गया गिरफ्तार, नक्सलियों से जुड़े होने के का है आरोप

और भी है बड़ी खबरें…