हिताची सिस्टम्स माइक्रो क्लिनिक के प्रबंध निदेशक होंगे अनुज गुप्ता

हिताची सिस्टम्स माइक्रो क्लिनिक के प्रबंध निदेशक होंगे अनुज गुप्ता

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) हिताची सिस्टम्स माइक्रो क्लिनिक (एचएसएमसी) ने मंगलवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक तरुण सेठ इस महीने के अंत तक सेवानिवृत हो जाएंगे और उनके स्थान पर मौजूदा सीईओ, अनुज गुप्ता को नियुक्त किया जाएगा।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि सेठ 31 दिसंबर, 2020 को प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। गुप्ता एक जनवरी, 2021 से पदभार संभालेंगे।

सेठ ने वर्ष 1991 में माइक्रो क्लिनिक की स्थापना की थी, और कंपनी को 2014 में हिताची सिस्टम्स ने अधिग्रहण किया था। उन्होंने कंपनी की वृद्धि को 50 प्रतिशत सालाना दर से बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण