अपोलो हॉस्पिटल्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये पर

अपोलो हॉस्पिटल्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 09:17 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 09:17 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में मजबूत बिक्री की मदद से 54 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 390 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में इस स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी का शुद्ध लाभ 254 करोड़ रुपये रहा था।

अपोलो हॉस्पिटल्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आमदनी 5,592 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में यह 4,944 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में, कंपनी का शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,446 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2023-24 में 899 करोड़ रुपये था।

इसी प्रकार, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का आय बढ़कर 21,794 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 19,059 करोड़ रुपये थी।

अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि कंपनी इस साल पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर में नए अस्पताल शुरू करेगी। कई और अस्पताल विकास के विभिन्न चरणों में हैं।

रेड्डी ने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में हमारे 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 4,300 से अधिक बिस्तर जुड़ जाएंगे।’’

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने 944 करोड़ रुपये की अनुमानित कुल लागत से 500 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करने के लिए बेंगलुरु के सरजापुर में जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग