भारत में खुलने जा रहा APPLE स्टोर, इन दो शहरों का हुआ चयन

Apple store एप्पल मुबंई में पहला, दिल्ली में दूसरा स्टोर खोलेगी

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 01:57 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 05:18 PM IST

iphone 15 series

Apple store: नई दिल्ली। आईफोन विनिर्माता एप्पल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी।

Apple store: वर्तमान में, कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशेष एप्पल प्रीमियम पुर्नविक्रेता स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-वाणिज्य मंच के जरिये बेचती है।

Apple store: कंपनी ने कहा, एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नए खुदरा स्थल खोलने की आज घोषणा की। 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, ये दस्तावेज रखें तैयार, जल्द शुरू होने जा रहे आवेदन

ये भी पढ़ें- क्या आपके घर में है वास्तु दोष? बिना पैसा खर्च किए ऐसे करें दूर, सुख-समृद्धि करेगी वास

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें