नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी ऐशटेक ग्रुप ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में 1,800 करोड़ रुपये के निवेश से एक लक्जरी आवासीय परियोजना पेश करने की घोषणा की।
कंपनी के बयान के अनुसार, इसके साथ ही उसने ‘प्रीमियम’ आवासीय खंड में प्रवेश किया है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पश्चिम के सेक्टर 12 में स्थित परियोजना ‘द प्रेसिडेंशियल टावर्स’ कुल 5.5 एकड़ में होगी। इस लक्जरी आवासीय परियोजना में 30 मंजिला पांच टावर होंगे।
इस परियोजना में तीन व चार कमरे (बीएचके) वाले 456 ‘प्रीमियम’ फ्लैट होंगे जिनकी शुरुआती कीमत 2.51 करोड़ रुपये होगी।
इस परियोजना के 2029 तक पूरा होने का अनुमान है।
भाषा निहारिका रमण
रमण