असम विधानसभा में 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

असम विधानसभा में 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 12:52 PM IST

गुवाहाटी, 10 मार्च (भाषा) असम के वित्त मंत्री अजंता नियोग ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह 620.27 करोड़ रुपये के घाटे का बजट है।

बजट में राज्य के सभी कामकाजी लोगों के लिए 15,000 रुपये तक की मासिक आय पर पेशेवर कर से छूट का भी प्रस्ताव है।

अगले साल की शुरुआत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

नियोग ने कहा, ”पेशेवर कर से छूट के कारण 1.43 लाख से अधिक करदाताओं को लाभ होगा और उनकी खरीद क्षमता बढ़ेगी।”

उन्होंने चाय उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए हरी चाय की पत्तियों पर कर छूट को दो और वर्षों के लिए बढ़ाने की घोषणा की।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय