बजाज हेल्थकेयर ने कोविड उपचार के लिए फ़ेवीपिराविर दवा बाजार में उतारी

बजाज हेल्थकेयर ने कोविड उपचार के लिए फ़ेवीपिराविर दवा बाजार में उतारी

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली चार मई (भाषा) दवा कंपनी बजाज हेल्थकेयर ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना संक्रमण के उपचार में काम आने वाली वायरल रोधी दवा फेविपिराविर तैयार कर ली है। हालांकि इस दवा का प्रयोग केवल कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों के लिए ही किया जा सकेगा और यह ‘फेविजाज’ नाम से बाजार में आएगी।

कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि देश में इस दवा के निर्माण और विपणन के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है।

बजाज हेल्थकेयर के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनील जैन ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते है कि फेविजाज जैसी एक प्रभावी दवा उपचार के मौजूदा दबाव को कम करेगी और कोरोना संक्रमित लोगों को आवश्यक और सही समय पर चिकित्सा विकल्प प्रदान करेगी।

कंपनी ने कहा कि उसने आवश्यक सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) और फ़ेविपिराविर के लिए सही सूत्रीकरण से खुद की अनुसंधान और विकास टीम के जरिए इस दवा को सफलतापूर्वक विकसित किया है।

भाषा जतिन

महाबीर

महाबीर