बाटा इंडिया ने कार्तिक आर्यन को नया ब्रांड एम्बेसेडर बनाया

बाटा इंडिया ने कार्तिक आर्यन को नया ब्रांड एम्बेसेडर बनाया

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) प्रमुख फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया ने बृहस्पतिवार कोकहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘बाटा के आधुनिक फैशन यात्रा को आगे बढ़ाते हुए, कार्तिक को बाटा के लोकप्रिय ब्रांडों का प्रचार करते हुए देखा जाएगा। इस सम्बद्धता की शुरुआत बाटा द्वारा चलाये जाने वाले एक नए अभियान से होगी। कार्तिक को टेलीविजन, डिजिटल और अन्य विज्ञापन माध्यमों की एक श्रृंखला में देखा जाएगा।’’

बाटा इंडिया लिमिटेड के विपणन विभाग के उपाध्यक्ष, आनंद नारंग ने कहा, ‘हम अपने नए एक्बेसेडर के रूप में कार्तिक आर्यन को शामिल करके खुश हैं।’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर