पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, करोड़ों किसानों की होगी बल्ले-बल्ले

PM Kisan Scheme 14th Installment : देशभर के करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने भी पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 07:28 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 07:28 PM IST

नई दिल्ली : PM Kisan Scheme 14th Installment : देशभर के करोड़ों किसानों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने भी पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस समय देश भर के किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपके खाते में पैसा आने वाला है। पीएम किसान योजना के तहत सरकार सालाना 6000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, केवल ये उम्मीदवार ही कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल… 

कब आएगी अगली किस्त

PM Kisan Scheme 14th Installment : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 14वीं किस्त का पैसा मई या फिर जून महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। इसके साथ ही खबर आ रही है कि 14वीं किस्त में सरकार बड़ी संख्या में किसानों का नाम लिस्ट से काट सकती है।

कई किसानों को नहीं मिला13वीं किस्त का पैसा

PM Kisan Scheme 14th Installment : किसानों के खाते में योजना के पैसे साल में तीन बार यानी 4-4 महीने के अंतराल में भेजे जाते हैं। 13वीं किस्त फरवरी में किसानों को मिली थी ऐसे में ये माना जा रहा है कि जून में अगली किस्त किसानों के खाते में आ जाएगी। अभी जिनको 13वीं किस्त के पैसे नहीं मिले उनके खाते में कोई गड़बड़ी है। ऐसे में उन्हें पहले वो सुधार करा लेना चाहिए नहीं वो आगे भी योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें : WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव! इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी 

करा लें E-kyc

PM Kisan Scheme 14th Installment : पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को लाभ लेने के लिए E-kyc अनिवार्य रूप से कराना है। अगर योजना में रजिस्ट्रेशन के समय कोई जानकारी गलत हो गई है तो उसका भी सुधार जल्द करा लेना चाहिए। ऐसा कराने के साथ ही उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा। ये बात ध्यान रहे की बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो। ऐसा नहीं हुआ तो भी लाभ से वंचित हो सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें