British Beer in India: भारत में 200 रुपये का बीयर अब सिर्फ 50 रुपये में!.. घटाया गया 75% तक टैक्स, शराब की कीमत भी जान लें

भारत और ब्रिटेन के बीच यह मुक्त व्यापार समझौता 6 मई को पूरा हुआ था। इस समझौते के तहत भारत ने ब्रिटेन की वाइन पर किसी प्रकार की शुल्क रियायत नहीं दी है, जबकि बीयर पर सीमित आयात शुल्क लाभ प्रदान किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 05:00 PM IST

British beer Prices reduced by 75% in India || Image- Friends of Glass File

HIGHLIGHTS
  • ब्रिटिश बीयर पर आयात टैक्स 150% से घटाकर 50% किया गया।
  • भारत-ब्रिटेन एफटीए के तहत बीयर की कीमतों में 75% तक कटौती हुई।
  • ब्रिटिश वाइन को रियायत सूची से बाहर रखा गया, उस पर टैक्स यथावत रहेगा।

British beer Prices reduced by 75% in India: नई दिल्ली: क्या आप भी बीयर के शौक़ीन है, लेकिन बढ़ते दाम की वजह से बीयर का आनंद नहीं ले पा रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जानकारी के मुताबिक़ अब ब्रिटिश बीयर के दामों में भारते कटौती की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीयर पर लगने वाला 150 प्रतिशत टैक्स अब घटकर 50% रह जाएगा। इसका सीधा असर बीयर के दामों पर पड़ेगा यानी 200 रुपये में मिलने वाली बीयर की कीमत महज 50 रुपये हो जाएगी।

Read More: Bhilai Crime News: इश्क का जनून बना खौफनाक जंग, लड़की से बात न होने पर युवक ने मचाया बवाल, जमकर चली लाठी-डंडे-चाकू

मीडिया भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के बाद ब्रिटेन की बियर पर टैक्स में 75 प्रतिशत की कमी की गई है। इससे बियर के शौक़ीनों को ब्रिटेन की बियर पर 75 प्रतिशत तक सस्ती कीमतों का फायदा मिलेगा। साथ ही, ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की पर भी टैक्स कम किया गया है, जिससे यह भी सस्ती हो जाएगी।

British beer Prices reduced by 75% in India: अब तक भारत में ब्रिटेन की बियर पर 150 प्रतिशत तक टैक्स लगता था, लेकिन अब एफटीए समझौते के तहत यह टैक्स घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। इस टैक्स में कटौती का सीधा फायदा बियर के शौक़ीनों को होगा, क्योंकि अब ब्रिटेन की बियर पहले के मुकाबले काफी सस्ती मिलेगी। इस समझौते का लाभ न केवल बियर के शौक़ीनों को मिलेगा, बल्कि अन्य ब्रिटिश उत्पादों पर भी टैक्स कम होगा।

Read Also: Ladli Behna Yojna: सीएम डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की राशि, कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया ‘सिंदूर’ का महत्व

एफटीए में और क्या बदलाव हुआ?

भारत और ब्रिटेन के बीच यह मुक्त व्यापार समझौता 6 मई को पूरा हुआ था। इस समझौते के तहत भारत ने ब्रिटेन की वाइन पर किसी प्रकार की शुल्क रियायत नहीं दी है, जबकि बीयर पर सीमित आयात शुल्क लाभ प्रदान किया गया है। वहीं, भारत के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस समझौते में वाइन को बहिष्कृत सूची में रखा गया है। इसका मतलब यह है कि ब्रिटेन से वाइन आयात पर कोई शुल्क कटौती नहीं की जाएगी।

1. ब्रिटिश बीयर अब भारत में कितनी सस्ती हो जाएगी?

अब तक 200 रुपये की बीयर की कीमत लगभग 50 रुपये रह सकती है—यानी 75% सस्ती।

2. टैक्स में यह कटौती क्यों की गई है?

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत बीयर पर आयात शुल्क 150% से घटकर 50% हुआ।

3. क्या अन्य ब्रिटिश एल्कोहॉलिक ड्रिंक जैसे व्हिस्की और वाइन पर भी छूट मिलेगी?

स्कॉच व्हिस्की पर टैक्स कम हुआ है, लेकिन वाइन को छूट सूची से बाहर रखा गया है।