सोने की चमक हुई फीकी , चांदी की चमक बरकरार

सोने की चमक हुई फीकी , चांदी की चमक बरकरार

  •  
  • Publish Date - May 5, 2018 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली। सोने के दाम लगातार गिर रहे हैं और आज भी सोने की कीमतें नीचे आई हैं। कमजोर ग्लोबल रुख के साथ घरेलू ज्वैलर्स की कम मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 20 रुपये कम होकर 31,980 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। ऐसा माना जा रहा है कि रिटेल कारोबारियों से कम मांग और डॉलर में मजबूती से वैश्विक बाजार में सोना कमजोर हुआ है।

ये भी पढ़े – युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प आज

दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपये गिरकर क्रमशः 31,980 रुपये और 31,830 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। दो दिनों में सोना 200 रुपये गिरा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 फीसदी गिरकर 1310 डॉलर प्रति औंस रहा।

ये भी पढ़े –सोनू निगम का गाना अच्छे बच्चे रोते नहीं दिला देगा बचपन की याद 

चांदी के दाम

हालांकि इसके विपरीत इंडस्ट्रियल यूनिट्स के छिटपुट सौदों से चांदी 100 रुपये सुधरकर 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 100 रुपये सुधरकर 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 150 रुपये बढ़कर 39,065 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सिंगापुर में चांदी 0.15 फीसदी गिरकर 16.37 डॉलर प्रति औंस रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपये और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

 

वेब डेस्क IBC24