कार्स24 ने वित्तीय संस्थानों से 3,040 करोड़ रुपये जुटाए

कार्स24 ने वित्तीय संस्थानों से 3,040 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - December 20, 2021 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) पुराने वाहनों के ई-कॉमर्स मंच कार्स24 ने सोमवार को कहा कि उसने विभिन्न वित्तीय संस्थानों से 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,040 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने विभिन्न वित्तीय संस्थानों से 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ऋण के साथ ही 30 करोड़ डॉलर सीरीज जी इक्विटी राउंड के तहत जुटाए हैं।

इस दौरान कार्स24 का मूल्यांकन 3.3 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया, जो सितंबर 2021 में उसके पिछले दौर के मूल्यांकन से दोगुना है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय