कार्स24 इस साल अंतरराष्ट्रीय कारोबार के विस्तार के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

कार्स24 इस साल अंतरराष्ट्रीय कारोबार के विस्तार के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) पुरानी कारों की बिक्री के ऑनलाइन मंच कार्स24 ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस साल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारोबार के विस्तार के लिए 10 करोड़ डॉलर (करीब 738 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी।

कंपनी पहले ही ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाजार में प्रवेश कर चुकी है और अब दक्षिण एशिया एवं पश्चिम एशिया के देशों में कारोबार शुरू करने को तैयार है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कार्स24 ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश निर्धारित किया है।

उसने बताया कि इस निवेश का इस्तेमाल इन नये क्षेत्रों में ब्रांड का निर्माण करने और कंपनी के मंच पर कारों की आपूर्ति को मजबूत तथा उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कारों की दशा सुधारने की खातिर कार्यशाला शुरू करने के लिए किया जाएगा।

कार्स24 के सहसंस्थापक और सीईओ विक्रम चोपड़ा ने कहा, ‘पिछले छह वर्षों में हमने भारत में अपने ग्राहकों के कार खरीदने या बेचने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। दिलचस्प बात है कि, दुनिया भर में पुरानी कारों के उपभोक्ताओं की मुश्किलें व्यापक बनी हुई हैं। हमें यकीन है कि अपनी विशेषज्ञता और भारत जैसे विविधतापूर्ण बाजार में काम करने के अनुभव के साथ हम अपने नये ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सफल होंगे।’

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर