सीडीपीएल ने मासिक बिजली बिल प्रणाली शुरू की

Ads

सीडीपीएल ने मासिक बिजली बिल प्रणाली शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 10:35 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 10:35 PM IST

चंडीगढ़, 22 जनवरी (भाषा) चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीडीपीएल) ने 19 जनवरी से घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए मासिक बिजली बिल व्यवस्था की शुरुआत की है।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, यह कदम परिचालन उत्कृष्टता, बिलिंग की सटीकता, पारदर्शिता बढ़ाने और उपभोक्ताओं के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अबतक बिजली बिल दो महीने में जारी किए जाने की व्यवस्था थी।

बयान में कहा गया है कि यह पहल ग्राहक-केंद्रित सेवाओं, कार्यकुशलता और सटीक बिलिंग पर ध्यान केंद्रित करने के प्रति सीपीडीएल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।

बिजली वितरण कंपनी सीपीडीएल चंडीगढ़ में ‘एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड’ की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। यह आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के प्रमुख ‘सीईएससी’ पावर बिजनेस का हिस्सा है।

बयान के मुताबिक, मासिक बिलिंग व्यवस्था अपनाना सीपीडीएल की मीटर रीडिंग और बिलिंग प्रक्रिया को आधुनिक बनाने की योजना का हिस्सा है। इसे प्रौद्योगिकी आधारित प्रक्रियाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार के जरिए सहयोग दिया जा रहा है।

सीपीडीएल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘जनवरी 2026 से, सीपीडीएल चंडीगढ़ के सभी घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए मौजूदा दो महीने में बिजली बिल जारी करने की व्यवस्था को बदलकर मासिक बिजली बिल व्यवस्था लागू कर रही है।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘संयुक्त बिजली नियामक आयोग (जेईआरसी) के निर्देशों के अनुरूप यह कदम उपभोक्ताओं को एक साथ आने वाले भारी बिलों से राहत देगा, पारदर्शिता बढ़ाएगा और परिचालन दक्षता को मजबूत करेगा…।’’

भाषा रमण सुमित

रमण

रमण