चंबल फर्टिलाइजर्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ एक प्रतिशत घटकर 338.60 करोड़ रुपये

चंबल फर्टिलाइजर्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ एक प्रतिशत घटकर 338.60 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 07:32 PM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 07:32 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) बिक्री घटने से चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 0.9 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 338.60 करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 341.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर कंपनी की कुल आय 23.34 प्रतिशत घटकर 5,589.28 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,291.18 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान यूरिया की बिक्री अच्छी रही, लेकिन मुख्य रूप से गैस की कम कीमतों के कारण राजस्व में कमी आई। इसी तरह कम मात्रा और कम कीमतों के कारण फॉस्फेटिक और पोटेशियम उर्वरकों से कम राजस्व मिला था।

पहली तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 6,821.97 करोड़ रुपये से घटकर 5,087.96 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी के एकीकृत परिणाम में चार अनुषंगी इकाइयों का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय