चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत, विश्लेषकों के अनुमान से कम

चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत, विश्लेषकों के अनुमान से कम

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 10:27 AM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 10:27 AM IST

हांगकांग, 17 जुलाई (एपी) चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अप्रैल-जून की दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम यानी 6.3 प्रतिशत रही है। विश्लेषकों का अनुमान था कि पिछले साल की समान अवधि में वृद्धि की सुस्त रफ्तार की वजह से चालू अप्रैल-जून तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था अधिक तेज गति से बढ़ेगी।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार आगामी महीनों में और घटने की आशंका है। इसकी वजह चीन में उपभोक्ता मांग का कमजोर होना और अन्य अर्थव्यवस्थाओं में चीनी निर्यात की मांग घटना है।

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अप्रैल-जून में 6.3 प्रतिशत रही है। इससे पिछली तिमाही में चीन की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही थी।

हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान था कि जून तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।

एपी अजय

अजय

अजय