चौथी तिमाही में कोफोर्ज का शुद्ध लाभ 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये पर

चौथी तिमाही में कोफोर्ज का शुद्ध लाभ 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता कोफोर्ज ने सोमवार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया।

कोफोर्ज ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 224 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2,318 करोड़ रुपये थी।

हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफा और राजस्व में क्रमशः 21 प्रतिशत और 4.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में कोफोर्ज का लाभ मामूली रूप से बढ़कर 812 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 808 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व 33.7 प्रतिशत बढ़कर 12,051 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 9,009 करोड़ रुपये था।

कोफोर्ज के निदेशक मंडल ने 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। इस भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 12 मई, 2025 होगी।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम