महंगाई की मार के बीच राहत भरी खबर, तेल के दामों में 30 रुपए तक की कटौती, घटकर इतनी हुई कीमत

महंगाई की मार के बीच राहत भरी खबर, तेल के दामों में 30 रुपए तक की कटौती : Cooking Oil Prices Reduced by Rs 30 in Indian Market, Know New Price

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

Oil and oilseed prices fall, soyabean prices at previous levels

Cooking Oil Prices Reduced by Rs 30 महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में सोयाबीन तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, अर्जेंटीना के सोयाबीन उत्पादन क्षेत्रों में वर्षा से सीबीओटी सोयाबीन और सोया तेल में बिकवाली बढ़ने के कारण गिरावट दर्ज की गई। केएलसी 106 माइनस और प्रोजेक्शन 34 माइनस बताया गया। यही वजह है कि भारतीय बाजार में अब खाने के तेल दामों में कमी आई है।

Read More : Bhojpuri: ‘भोजपुरी भाषा को 8वीं में नहीं, पहली अनुसूची में रखना चाहिए’, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप का अटपटा बयान 

Cooking Oil Prices Reduced by Rs 30 जानकारी के मुताबिक इंदौर में सोयाबीन तेल 25-30 रुपये टूटकर 1370-1375, पाम तेल इंदौर 20 रुपये घटकर 1035 रुपये प्रति दस किलो रह गया। इन दामों पर भी व्यापार बेहद कमजोर है। दूसरी ओर बिरसा मुंडा जयंती की वजह से प्रदेश की ज्यादातर मंडियों में अवकाश रहा, लेकिन कुछ मंडियां खुली रही। प्लांटों की लेवाली ऊंचे दामों पर कमजोर रहने से कई प्लांटों द्वारा दामों में कटौती की गई। देशभर में सोयाबीन की आवक घटकर 4 लाख 50 हजार बोरी रह गई। वहीं इंदौर व्यापारी छावनी मंडी में सोयाबीन की आवक 6000 बोरी की रही। सोयाबीन 5300-5700, एवरेज 5000-5200 रुपये प्रति क्विंटल बिकी।

Read More : यहां के पूर्व पीएम ने 2 मिलियन डॉलर में बेच दी उपहार की घड़ी, बिजनेसमैन का बड़ा दावा 

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) – मूंगफली तेल इंदौर 1550, मुंबई मूंगफली तेल 1550, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1370-1375, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1340-1345, इंदौर पाम 1035. मुंबई सोया रिफाइंड 1380-1385, मुंबई पाम तेल 980-990, राजकोट तेलिया 2380-2400, गुजरात लूज 1525, कपास्या तेल इंदौर 1310 रुपये।

Read More : क्या आप जानते है रणबीर-आलिया ने क्या रखा अपनी बेटी का नाम? इनके नाम से है खास कनेक्शन 

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – प्रेस्ट्रीज 5750, प्रकाश 5750, खंडवा आयल 5850, बैतूल 5950, कृति 5700, रामा 5650, धानुका 5775, एमएस साल्वेक्स 5775, रुचि 5725, सालासर 5790, सूर्या 5750, अवी एग्रों 5700, धानुका 5780, बंसल 5725 लक्ष्मी रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

कपास्या खली के दाम – (60 किलो भरती) – इंदौर 2200, देवास 2200, उज्जैन 2200, खंडवा 2175, बुरहानपुर 2175, अकोला 3125 रुपये।