IAS Officer Transfer Order. Image Source- IBC24 Archive
चंडीगढ़ः IAS Officer Transfer Order नए साल के पहले महीने में ही एक बार फिर राज्य सरकार ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले का बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IPS अफसरों का तबादला किया है। पंजाब सरकार ने 20 IAS और 6 PCS को इधर से उधर किया है। वहीं कई अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। इनमें कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल है। इस संबंध राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार IAS अधिकारी आदित्य डेचलवाल को रूपनगर का DC लगाया गया है। इसके साथ विजय नामदेव राव को वित्त विभाग के सचिव के साथ प्रवासी भारतीय मामलों के विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS गुलप्रीत सिंह औलख को एसबीएस नगर का डिप्टी कमिश्नर, IAS नीरू कात्याल गुप्ता को लुधियाना नगर निगम का कमिश्नर और IAS वरजीत वालिया को पटियाला का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
IAS Officer Transfer Order इससे पहले राज्य सरकार ने मंगलवार को पंजाब पुलिस के सीनियर रैंक में फेरबदल का आदेश दिया। इसके तहत कई IPS अधिकारियों का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई थी। 2003 बैच के IPS अधिकारी सुखचैन सिंह, जो पहले हेडक्वार्टर में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर थे, उन्हें पंजाब का नया IGP, इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया है। इससे पहले, DGP पीके सिन्हा के पास इंटेलिजेंस यूनिट का अतिरिक्त प्रभार था। सिन्हा पंजाब के डायरेक्टर-विजिलेंस ब्यूरो बने रहेंगे। इस फेरबदल में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में नरेश अरोड़ा (1994 बैच) शामिल हैं, जिन्हें अब स्पेशल DGP, मानवाधिकार, पंजाब, चंडीगढ़ बनाया गया है, साथ ही वे DGP-PSHRC के पद पर भी बने रहेंगे। एसएस श्रीवास्तव (1994 बैच), जो पहले स्पेशल DGP, सुरक्षा, पंजाब थे, उन्हें स्पेशल DGP, हेडक्वार्टर, चंडीगढ़ में ट्रांसफर कर दिया गया है।