जायडस कैडिला ने कहा, कोविड-19 की दवा के दूसरे चरण के परीक्षण से ‘सकारात्मक परिणाम’

जायडस कैडिला ने कहा, कोविड-19 की दवा के दूसरे चरण के परीक्षण से ‘सकारात्मक परिणाम’

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 07:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दवा कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि मैक्सिको में कोविड-19 के मरीजों पर उसकी दवा डेसीडुस्टैट के दूसरे चरण के परीक्षण के नतीजे सकारात्मक हैं।

जायडस कैडिला को जून 2020 में मैक्सिको के नियामक प्राधिकरण से कोविड-19 के इलाज की संभावित दवा डेसीडुस्टैट के परीक्षण की अनुमति मिली थी।

कैडिला हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया कि कोविड के इलाज में डेसीडुस्टैट के दूसरे चरण के परीक्षण सकारात्मक रहे हैं। कंपनी ने बताया कि इस दवा के इस्तेमाल से लाल रुधिर कणिकाओं के निर्माण में बढ़ोतरी हुई और ऑक्सीजन स्तर में भी सुधार हुआ।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय