Domestic LPG Cylinder Price Today: रसोई गैस 80 रुपए सस्ता, दिवाली से पहले आम जनता को बड़ी राहत / Image: File
बिजनेस: Domestic Gas Cylinder Price News Today महंगाई की मार झेल रही जनता को पाकिस्तान सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 215.36 रुपए प्रति सिलेंडर कटौती करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर का रेट ₹2,750.60 से घटकर अब ₹2,541.36 हो गया है। OGRA ने कहा कि यह मूल्य समायोजन अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG की कीमतों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे महंगाई के दबाव को कम करने और विशेष रूप से घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया गया है।
Domestic Gas Cylinder Price News Today वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के रेट में भी सरकार ने भारी कटौती की है। सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार पेट्रोल 7.54 रुपए सस्ता होने के बाद 264.61 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। जबकि डीजल की कीमत में 1.48 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने के बाद दाम 285.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें कि पिछली 15 जुलाई को सरकार ने पेट्रोल की कीमत 5.36 रुपए बढ़कर 272.15 रुपए प्रति लीटर हो गई थी, जबकि डीजल की कीमत 11.37 रुपए बढ़कर 284.35 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई थी।
बता दें कि यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे और इसकी घोषणा वित्त विभाग द्वारा एक अधिसूचना के माध्यम से की गई, जो अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार की प्रवृत्तियों और पाकिस्तानी रुपए की अमेरिकी डॉलर के मुकाबले विनिमय दर की समीक्षा के बाद जारी की गई। यह संशोधन OGRA (ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी) और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों पर किया गया है।