Domestic Gas Cylinder Price News Today: रसोई गैस सिलेंडर 215 रुपए सस्ता, आज से सभी जगह लागू हो गए नए रेट, जानिए अब कितना देना होगा

Domestic Gas Cylinder Price News Today: रसोई गैस सिलेंडर 215 रुपए सस्ता, आज से सभी जगह लागू हो गए नए रेट, जानिए अब कितना देना होगा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 10:28 AM IST

Domestic LPG Cylinder Price Today: रसोई गैस 80 रुपए सस्ता, दिवाली से पहले आम जनता को बड़ी राहत / Image: File

HIGHLIGHTS
  • LPG की कीमत में ₹17.74 प्रति किलो की कटौती
  • 11.8 किलो वाले घरेलू सिलेंडर पर ₹209.24 की राहत
  • नई दर अगस्त में ₹2,541.36 प्रति सिलेंडर तय

बिजनेस: Domestic Gas Cylinder Price News Today महंगाई की मार झेल रही जनता को पाकिस्तान सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 215.36 रुपए प्रति सिलेंडर कटौती करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर का रेट ₹2,750.60 से घटकर अब ₹2,541.36 हो गया है। OGRA ने कहा कि यह मूल्य समायोजन अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG की कीमतों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे महंगाई के दबाव को कम करने और विशेष रूप से घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया गया है।

Read More: Raipur Dead Body Found: रायपुर में ज्ञान-गंगा स्कूल के पास मिली लाश.. रस्सी से लटका हुआ था शव, इस बात की जताई जा रही आशंका

Domestic Gas Cylinder Price News Today वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के रेट में भी सरकार ने भारी कटौती की है। सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार पेट्रोल 7.54 रुपए सस्ता होने के बाद 264.61 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। जबकि डीजल की कीमत में 1.48 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने के बाद दाम 285.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें कि पिछली 15 जुलाई को सरकार ने पेट्रोल की कीमत 5.36 रुपए बढ़कर 272.15 रुपए प्रति लीटर हो गई थी, जबकि डीजल की कीमत 11.37 रुपए बढ़कर 284.35 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई थी।

बता दें कि यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे और इसकी घोषणा वित्त विभाग द्वारा एक अधिसूचना के माध्यम से की गई, जो अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार की प्रवृत्तियों और पाकिस्तानी रुपए की अमेरिकी डॉलर के मुकाबले विनिमय दर की समीक्षा के बाद जारी की गई। यह संशोधन OGRA (ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी) और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों पर किया गया है।

Read More: Raisen News: बरसात में तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार, टायर और लकड़ियों के सहारे जली चिता, मुक्तिधाम में टीनशेड नहीं

OGRA ने LPG के दाम कितने घटाए हैं?

प्रति किलोग्राम ₹17.74 और घरेलू सिलेंडर पर ₹209.24 की कटौती की गई है।

अगस्त महीने के लिए LPG सिलेंडर की नई कीमत क्या है?

11.8 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की नई कीमत ₹2,541.36 तय की गई है।

क्या यह कटौती घरेलू उपभोक्ताओं पर लागू होगी?

हां, यह कटौती घरेलू उपयोग के लिए जारी LPG सिलेंडर पर लागू होगी।

यह बदलाव कब से लागू होगा?

यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

यह फैसला क्यों लिया गया?

अंतरराष्ट्रीय LPG कीमतों में गिरावट और महंगाई का बोझ कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ताजा खबर