Israel Iran Attack News/ Image Credit: IBC24 File
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में एपल CEO के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी। भारत में मैन्युफैक्चरिंग के ऐप्पल के प्लान पर कमेंट करते हुए कहा कि भारत में प्लांट बनाने की कोई जरुरत नहीं है, वे खुद की देखभाल कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से Apple की योजना में रुकावट आ सकती है। Apple चाहती है कि, अगले साल के अंत तक ज्यादातर iPhone भारत में बनें। इससे चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी। अभी Apple ज्यादातर iPhone चीन में बनाती है और अमेरिका में कोई भी स्मार्टफोन नहीं बनता है।
ट्रम्प ने कहा कि टिम हमने आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है, हमने चीन में आपके द्वारा बनाए गए सभी प्लांट्स को वर्षों तक सहन किया, अब आपको अमेरिका में मैनुफेक्चरिंग करना होगा। हमें भारत में आपके निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत खुद का ख्याल रख सकता है, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘‘ भारत में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा समझौता पेश किया है, जिसके तहत वे मूलतः हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं।’’ भारत, अमेरिका का करीबी साझेदार है और का हिस्सा है। क्वाड चार देशों का एक समूह है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं।
Donald Trump: ट्रम्प ने कहा कि, यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। ट्रंप ने कतर यात्रा में ऐपल के सीईओ टिम कुक से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, कल टिम कुक के साथ मेरी थोड़ी समस्या हुई। कुक भारत में प्लांट बना रहे हैं और मैं नहीं चाहता हूं कि Apple भारत में प्लांट बनाए।’ ट्रंप ने दावा किया कि इस बातचीत के बाद Apple अब अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा। ट्रंप ने साफ कहा, ‘हमें भारत में आपके प्लांट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत अपना ख्याल रख सकता है।’ ट्रंप ने एप्पल CEO टिम कुक से कहा कि, मुझे आपसे समस्या ये है कि आप भारत में विस्तार करने जा रहे हैं। भारत में विस्तार करने की ज़रूरत नहीं। हम नहीं चाहते कि आप भारत में विस्तार करें।