नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक समीक्षा 2025-26 उस शक्ति की पुष्टि करती है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हासिल की है।
उन्होंने कहा कि इस शक्ति के दम पर ही अर्थव्यवस्था महामारी और आर्थिक अस्थिरता के दौर से सुगमता से बाहर निकल पाई है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”आर्थिक समीक्षा 2025-26 उस शक्ति का प्रमाण है जो भारतीय अर्थव्यवस्था ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हासिल की है। अर्थव्यवस्था चुनौतियों को दरकिनार करते हुए मजबूती से आगे बढ़ रही है।”
उन्होंने आगे कहा, ”जब दुनिया महामारी से आर्थिक अस्थिरता की ओर बढ़ी, तो हमारे नेतृत्व की बदौलत हमारी अर्थव्यवस्था सभी को साथ लेकर इन दोनों बाधाओं को पार करते हुए सुगमता से आगे बढ़ी।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय