यूरोप में वर्ष की पहली तिमाही में 0.4 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि

यूरोप में वर्ष की पहली तिमाही में 0.4 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि

यूरोप में वर्ष की पहली तिमाही में 0.4 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि
Modified Date: April 30, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: April 30, 2025 3:10 pm IST

फ्रैंकफर्ट, 30 अप्रैल (एपी) यूरोपीय संघ में शामिल देशों की आर्थिक वृद्धि इस साल पहली तिमाही में बढ़कर 0.4 प्रतिशत रही। लेकिन अमेरिकी शुल्क के कारण इसकी भविष्य की संभावनाएं धूमिल होती दिख रही हैं।

यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट द्वारा बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूरोक्षेत्र के 20 देशों में सकल घरेलू उत्पाद पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में 0.4 प्रतिशत बढ़ा, जो पिछली (अक्टूबर-दिसंबर 2024) तिमाही की 0.2 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है।

हालांकि, दो अप्रैल से यूरोपीय संघ से आयातित वस्तुओं पर अमेरिका ने 20 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की। इस वजह से 2025 के लिए यूरोप के वृद्धि अनुमान में व्यापक गिरावट आई है, क्योंकि इसकी अर्थव्यवस्था निर्यात पर बहुत अधिक निर्भर है और अमेरिका इसका सबसे बड़ा एकल निर्यात गंतव्य है।

 ⁠

एपी निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में