यूरोप की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.9 प्रतिशत |

यूरोप की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.9 प्रतिशत

यूरोप की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.9 प्रतिशत

:   Modified Date:  January 5, 2024 / 06:41 PM IST, Published Date : January 5, 2024/6:41 pm IST

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), चार जनवरी (एपी) यूरोप की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.9 प्रतिशत हो गई। लगातार सात महीने की गिरावट के बाद फिर से इसमें उछाल आया है।

खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी और जर्मनी और फ्रांस में ऊर्जा सब्सिडी समाप्त होने से मुद्रास्फीति बढ़ी है।

मुद्रास्फीति बढ़ने से यूरोपीय सेंट्रल बैंक के हाल-फिलहाल ब्याज दर में कटौती करने की संभावना नहीं है।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 2.9 प्रतिशत हो गई। यह नवंबर में दर्ज की गई 2.4 प्रतिशत वार्षिक मुद्रास्फीति से अधिक है। हालांकि अक्टूबर 2022 में सर्वाधिक 10.6 प्रतिशत से काफी कम है।

ईसीबी अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने आगाह किया कि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 20 यूरोपीय देशों के केंद्रीय बैंक ने अपनी नीतिगत ब्याज दर को रिकॉर्ड चार प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत के लक्ष्य तक नीचे लाने के लिए जब तक आवश्यक होगा तब तक इसे वहीं कायम रखा जाएगा।

आईएनजी बैंक के मुख्य यूरोजोन अर्थशास्त्री कार्स्टन ब्रज़ेस्की ने कहा कि यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में मुद्रास्फीति 2.3 प्रतिशत से बढ़कर 3.8 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि नीतिगत दर में कटौती को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं होगा।

एपी निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)