रथ यात्रा में परिवार समेत शामिल हुए गौतम अदाणी

रथ यात्रा में परिवार समेत शामिल हुए गौतम अदाणी

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 04:40 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

पुरी, 28 जून (भाषा) अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके परिवार के सदस्य शनिवार को यहां रथ यात्रा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की।

पत्नी प्रीति, बेटे करण और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अदाणी ने गुंडिचा मंदिर के पास भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों के सामने खड़े होकर पूजा-अर्चना की। गुंडिचा मंदिर को देवताओं की मौसी का घर माना जाता है।

अदाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा से हमें पुरी धाम की पवित्र रथ यात्रा में सेवा करने का अवसर मिला है। आज से शुरू हो रही यह दिव्य यात्रा वह क्षण है जब भगवान स्वयं अपने भक्तों के बीच आकर उन्हें अपने दिव्य दर्शन देते हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे। मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, और सेवा ही आध्यात्मिक साधना है। जय जगन्नाथ!”

प्रशासन और सेवादारों ने उद्योगपति का स्वागत किया और उन्हें ‘पट्टा वस्त्र’ और फूल भेंट किए।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय