मुंबई, 13 मई (भाषा) अप्रैल में भारत का कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 4.62 प्रतिशत घटकर 203 करोड़ 70.6 लाख डॉलर रहा है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
मंगलवार को जारी जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष के इसी महीने में देश का कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात 213.57 करोड़ डॉलर का रहा था।
अप्रैल में ‘तराशे और पॉलिश किए गए’ हीरों का कुल निर्यात 6.12 प्रतिशत घटकर 110 करोड़ 87.4 लाख डॉलर का रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 118 करोड़ 9.9 लाख डॉलर का हुआ था।
समीक्षाधीन महीने के दौरान सोने के आभूषणों की कुल निर्यात खेप में 5.41 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 72 करोड़ 36.3 लाख डॉलर की तुलना में घटकर 68 करोड़ 45.1 लाख डॉलर की रही।
अप्रैल में ‘पॉलिश किए गए प्रयोगशाला में तैयार हीरे’ का सकल निर्यात लगभग स्थिर रहा, जो कि बीते वित्त वर्ष के इसी महीने के 11 करोड़ 2.9 लाख डॉलर से सिर्फ 0.41 प्रतिशत बढ़कर 11 करोड़ 7.4 लाख डॉलर रहा।
अप्रैल में चांदी के आभूषणों का निर्यात भी 12.03 प्रतिशत घटकर 3.83 करोड़ डॉलर का रहा। हालांकि, ‘रंगीन रत्नों’ का निर्यात 11.95 प्रतिशत बढ़कर दो करोड़ 77.6 लाख डॉलर का हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2.48 करोड़ डॉलर का हुआ था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय