Gensol Engineering Share: 1377 रुपये से फिसलकर 73 रुपये पर आया यह स्टॉक, निवेशकों की नजर अब कंपनी पर टिकी – NSE: GENSOL, BSE: 542851

Gensol Engineering Share: 1377 रुपये से फिसलकर 73 रुपये पर आया यह स्टॉक, निवेशकों की नजर अब कंपनी पर टिकी - NSE: GENSOL, BSE: 542851

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 06:55 PM IST

(Gensol Engineering Share: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • शेयर 1377 से गिरकर 73.42 रुपये पर पहुंचा - 94% से ज्यादा की गिरावट।
  • Q3 FY25 में कंपनी का राजस्व 345 करोड़ रुपये, सालाना 56.81% की बढ़त।
  • पब्लिक के पास 64.13% हिस्सेदारी, जोखिम में आम निवेशक।

Gensol Engineering Share: शुक्रवार, 2 मई 2025 को जहां शेयर मार्केट हरे निशान में रहा, वहीं जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 5% से अधिक टूटकर 73.42 रुपये पर बंद हुआ। कभी यह स्टॉक अपने शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर हुआ करता था। नवंबर 2019 में यह 21 रुपये का था और जो फरवरी 2024 में 1377 रुपये तक पहुंच गया था। यानी इसमें करीब 6457% का उछाल देखा गया था। लेकिन अब यह अपने उच्चतम स्तर से करीब 94.66% गिर चुका है।

शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह

कंपनी पर चल रही नियामक जांच शेयर में गिरावट की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। SEBI (सेबी) ने अप्रैल 2024 में कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया। आरोप है कि कंपनी में फंड की हेराफेरी और शेयर प्राइस में हेरफेर किया गया है। इस मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है और हाल ही में पुनीत जग्गी को हिरासत में लिया गया।

तिमाही नतीजे अच्छे, लेकिन सकारात्मक प्रभाव नहीं

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 56.81% अधिक है। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर इसमें 0.28% की मामूली गिरावट देखी गई। इसके बावजूद, जांच की खबरों और निवेशकों की चिंता के कारण शेयर पर इसका सकारात्मक असर नहीं पड़ा।

निवेशकों की स्थिति

जेनसोल इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 35.87% है, जबकि पब्लिक यानी आम निवेशकों की हिस्सेदारी 64.13% है। इतने बड़े पब्लिक शेयरहोल्डिंग के चलते शेयर की गिरावट ने आम निवेशकों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल कंपनी पर चल रही जांच के कारण शेयर रडार पर है और इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर अपने उच्चतम स्तर से कितना गिर चुका है?

यह शेयर फरवरी 2024 में 1377 रुपये पर था और अब गिरकर 73.42 रुपये पर आ गया है, यानी करीब 94.66% की गिरावट।

कंपनी के खिलाफ जांच क्यों चल रही है?

कंपनी पर फंड की हेराफेरी और शेयर प्राइस में हेरफेर के आरोप हैं, जिसकी जांच SEBI और ED कर रहे हैं।

कंपनी के तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे कैसे रहे?

कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 56.81% बढ़कर 345 करोड़ रुपये हो गया है, हालांकि तिमाही दर तिमाही मामूली गिरावट (0.28%) दर्ज की गई।

कंपनी में प्रमोटर और पब्लिक की हिस्सेदारी कितनी है?

प्रमोटर्स के पास 35.87% और पब्लिक निवेशकों के पास 64.13% हिस्सेदारी है।