गोदरेज समूह पारिवारिक बंटवारे की ओर अग्रसर

गोदरेज समूह पारिवारिक बंटवारे की ओर अग्रसर

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) साबुन और घरेलू उपकरणों से लेकर रियल एस्टेट तक फैला गोदरेज समूह भाइयों के बीच विभाजन की ओर अग्रसर है। पूरे मामले से परिचित सूत्रों ने कहा कि परिवार ने 124 साल पुराने समूह के सौहार्दपूर्ण विभाजन के लिए बाहरी सलाह ली है।

इस समय समूह का नेतृत्व अनुभवी उद्योगपति आदि गोदरेज (79) कर रहे हैं, जो इसके अध्यक्ष हैं। उनके भाई नादिर गोदरेज गोदरेज इंडस्ट्रीज के साथ ही गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन भी हैं।

उनके चचेरे भाई जमशेद एन गोदरेज, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष हैं, जो इस व्यापारिक घरानों की प्रमुख फर्म है।

इसकी स्थापना 1897 में वकील से उद्यमी बने अर्देशिर गोदरेज ने की थी, जिन्होंने कुछ असफल उपक्रमों के बाद तालों के व्यवसाय में सफलता हासिल की।

एक रिपोर्ट के अनुसार समूह दो भागों में एक बड़े पैमाने पर विभाजन करना चाह रहा है, जिनमें एक का नेतृत्व आदि और नादिर करेंगे, जबकि दूसरे भाग की कमान जमशेद और उसकी बहन स्मिता गोदरेज क्रिश्ना के हाथों में होगी।

इस बारे में पूछने पर परिवार के एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘गोदरेज परिवार पिछले कुछ वर्षों से समूह के अपने शेयरधारकों के लिए सर्वोत्तम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए एक दीर्घकालिक रणनीतिक योजना पर काम कर रहा है।’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘इस कवायद के तहत हमने बाहरी भागीदारों से भी सलाह मांगी है। परिवार के बीच ये चर्चा जारी है।’’

परिवार द्वारा बैंकर निमेश कंपानी और उदय कोटक सहित परिवार के करीबी लोगों के साथ ही कानूनी क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों जैसे एजेडबी एंड पार्टनर्स के जिया मोदी और सिरिल श्रॉफ से कथित तौर पर इस कवायद के लिए सलाह ली जा रही है।

यह समझा जा रहा है कि परिवार की युवा पीढ़ी द्वारा व्यवसाय में अधिक शामिल होने और जिम्मेदारी तथा स्वामित्व पर अधिक स्पष्टता चाहने के साथ विभाजन की कवायद तेज हो रही है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण