Gold Price Today: सावन महीने में सस्ता हुआ सोना, एक ही बार में ​इतने रुपए की आई गिरावट, जानें चांदी के क्या है दाम

Gold Price Today: सावन महीने में सस्ता हुआ सोना, एक ही बार में ​इतने रुपए की आई गिरावट, जानें चांदी के क्या है दाम

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 08:02 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 08:25 PM IST

Gold Price Today. Image Credit: Meta AI

नयी दिल्ली: Gold Price Today स्टॉकिस्ट के स्तर पर लगातार बिकवाली होने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 500 रुपये गिरकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

Gold Price Today बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपये घटकर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को चांदी 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके उलट, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 16.41 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 3,341.37 डॉलर प्रति औंस हो गया। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई शुल्क धमकियों के कारण सोना बढ़कर 3,346 डॉलर प्रति औंस हो गया। ट्रंप ने महीने के अंत तक दवाओं पर संभावित शुल्क लगाने का संकेत देने के साथ सेमीकंडक्टर पर अतिरिक्त शुल्क लगाने पर विचार करने की बात कही है।’

Read More: Jabalpur News: रिसेप्शनिस्ट ने खोली जिम ट्रेनर की पोल, खुद को हिंदू बताकर करता था छेड़छाड़, लव जिहाद और धर्मांतरण की हो रही थी कोशिश 

वैश्विक स्तर पर, हाजिर चांदी लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। जूलियस बेयर में अर्थशास्त्र और अगली पीढ़ी के अनुसंधान प्रमुख कार्स्टन मेन्के ने कहा, ‘सोने में मजबूती आ रही है जबकि चांदी में तेजी आ रही है। चांदी की कीमतें 39 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं, जो निवेशकों की नई दिलचस्पी का संकेत है।’ मेन्के ने कहा कि हालिया तेजी की मजबूती और सोने एवं चांदी की कीमतों का अनुपात लगभग 85 तक गिर जाने के बीच चांदी अब सोने के मुकाबले ज्यादा सस्ती नहीं लगती है। एलकेपी सिक्योरिटीज़ के उपाध्यक्ष और शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशकों को उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) और बेरोजगारी दावों सहित प्रमुख अमेरिकी वृहद-आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रहेगा।