नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद के मुकाबले 100 रुपये की गिरावट है।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,018 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर की गिरावट है।
इसके अलावा चांदी भी गिरावट के साथ 23.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 23.09 डॉलर प्रति औंस रही थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले कारोबारी सतर्क रुख अपना रहे हैं।
भाषा
निहारिका अजय
अजय