10 ग्राम की गोल्ड की चुकानी होगी बस इतनी कीमत, सोने की कीमतें कर रही निवेशकों को आमंत्रित

10 ग्राम की गोल्ड की चुकानी होगी बस इतनी कीमत, सोने की कीमतें कर रही निवेशकों को आमंत्रित

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली, दो जून (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 88 रुपये की तेजी के साथ 49,513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि ये मामूली बढ़ोतरी है, यही वजह है कि सराफा बाजारोंं में सोने की डिमांड बनी हुई है।

Read More News: मौत के आंकड़े और सवाल…छत्तीसगढ़ में छिपाए जा रहे मौत के आंकड़े?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 88 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,513 रु प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,495 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

Read More News: देश में 4 से 31 मई के बीच 16 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में 105 रुपए तक पहुंचे दाम 

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 1,902.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।