Gold Price Today 24 Carat: नहीं मिलेगा गोल्ड खरीदने का इससे सुनहरा अवसर / Image Source: File
नई दिल्ली: Gold Price Today 24 Carat अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के बाद से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। हालांकि आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। लेकिन दूसरी ओर सर्राफा बाजार में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिल रही है। बात करें आज सोने चांदी के भाव की तो आज 10 अप्रैल को 24 कैरेट सोना 91000 रुपए नीचे आ चुका है।
Gold Price Today 24 Carat दरअसल, बाजार में अस्थिरता, आर्थिक अनिश्चितता और मुद्रास्फीति को देखते हुए सोने में निवेश (Investment in Gold) को एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है। लंबी अवधि में सोने के भाव (Gold Price) में बड़ी गिरावट की संभावना कम होती है और यह निवेशकों को एक तरह से सुरक्षित निवेश प्रदान करता है। आर्थिक एक्सपर्ट भी मानते हैं कि निवेश पोर्टफोलियो में सोने को शामिल करने से विविधता आती है, जो जोखिम को कम करने में मदद करता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सोने की कीमतें गुरुवार को 1% से ज्यादा बढ़ गईं क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े धातु उपभोक्ता चीन पर टैरिफ बढ़ाने के अमेरिकी फैसले के बाद निवेशकों ने सुरक्षा के लिए कीमती धातुओं की ओर रुख किया। इस निर्णय ने पहले से ही तीव्र व्यापार संघर्ष में और अधिक तनाव पैदा कर दिया, भले ही अमेरिका ने अन्य देशों के लिए टैरिफ को अस्थायी रूप से रोक दिया है।