Gold Price Today || Image- IBC24 News File
नयी दिल्ली: Gold Price Today रुपये में मजबूती और कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 700 रुपये घटकर 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। बाजार के लोगों ने यह जानकारी दी है। लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रखते हुए, 99.5 शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये घटकर 1,24,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर मिलाकर) रह गयी।
Gold Price Today चांदी भी लगातार तीसरे दिन बिकवाली के दबाव में रही, और 1,000 रुपये टूटकर 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर मिलाकर) रह गई। सोमवार को, वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच बैंकों और आयातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से रुपया 50 पैसे की तेज बढ़त के साथ 89.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी की वजह से घरेलू कीमतों पर दबाव पड़ने के कारण सोने की कीमतें कमजोर खुलीं।’’
इसी तरह की राय जताते हुए, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि रुपये में तेज उतार-चढ़ाव के कारण वैश्विक मानक की तुलना में सोने में थोड़ी ज्यादा घट-बढ़ देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना थोड़ा घटकर 4,064.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 50.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। ऑगमोंट में शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘निवेशक अब आगे की दिशा के लिए इस सप्ताह के मुख्य अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों, जिसमें खुदरा बिक्री, उत्पादक महंगाई और बेरोजगारी दावे शामिल हैं, पर नज़र रख रहे हैं।’’