Gold-Silver Price Today: एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट

Gold-Silver Price Today: एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट Sona-chandi ke daam

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 03:17 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 03:19 PM IST

Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में लोग जमकर सोना-चांदी खरीद रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज के ताजा दामों पर एक बार जरूर नजर डाल लें।

Read More: Delhi Weather Update: राजधानी में बदल रहा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना

आज सोना-चांदी के दाम

भारतीय सराफा बाजार में आज बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 57, 490 और 24 कैरेट सोने की कीमत 62 हजार 700 है। वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत 75 हजार 400 रुपए चल रहा है।

वायदा बाजार में चांदी 55 रुपये सस्ती 

सटोरियों के सौदा कम करने से वायदा बाजार में बुधवार को चांदी का भाव 55 रुपये टूटकर 71,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 21,709 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.17 डॉलर प्रति औंस रही।

Read More: iQOO Z9 5G: आइकू भारत में लॉन्च करने जा रहा ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश 

मिस्ड कॉल से जानें सोने-चांदी के दाम

Gold-Silver Price Today: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp