Gold Silver Price Today: छठ पूजा से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानें आज का रेट

Gold Silver Price Today: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा से पहले सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है। वह चांदी भी लुढ़की है। 

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

Gold Silver Price Today

नयी दिल्ली। Gold Silver Price Today: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा से पहले सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है। वह चांदी भी लुढ़की है।  वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 101 रुपये टूटकर 51,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Read more: जंगल में चल रही थी पोर्न फिल्म की शूटिंग, गुरू सिखा रहे थे शिष्या को ‘प्रेमालाप’, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई 

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 334 रुपये लुढ़ककर 58,323 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर से नीचे आया। इसके बाद यहां आरंभिक कारोबार में रुपया 67 पैसे की तेजी के साथ 82.14 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया।

Read more: कटरीना कैफ की ‘हमशक्ल’ दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तस्वीरें देख भूल जाएंगे Urfi Javed 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,664 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.41 डॉलर प्रति औंस रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने में गिरावट आई।’’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें