Google Jobs After 12th
Google is giving chance to win 25 lakh : नई दिल्ली। सर्च इंजन कंपनी गूगल एक नया प्रोग्राम लाई है, जिसके साथ 25 लाख रुपये तक के इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है। नए बग बाउंटी प्रोग्राम का मकसद गूगल के नए ओपेन-सोर्स सॉफ्टवेयर- गूगल ओएसएस में मौजूद खामियों का पता लगाना है। ऐसा करने वाले सुरक्षा रिसर्चर्स को कंपनी की ओर से 31,337 डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) तक के इनाम दिए जाएंगे।
गूगल ने बताया है कि बग हंटर्स और सुरक्षा रिसर्चर्स को 100 डॉलर से लेकर 31,337 डॉलर के बीच इनाम दिए जाएंगे और यह रकम उनकी ओर से खोजी गई खामी या बग पर आधारित होगी। यानी कि खोजा गया बग जितना खतरनाक होगा, इनाम की रकम उतनी अधिक होगी। कंपनी ने ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (ओएसएस वीआरपी) के लॉन्च के समय ही बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इस प्रोग्राम का मकसद इनोवेशन को बढ़ावा देना है।
Google is giving chance to win 25 lakh : टेक कंपनी के सबसे संवेदनशील प्रोजेक्ट्स में खामी खोजने पर सबसे ज्यादा इनाम मिलेंगे, जिनमें बेजल, एंगुलर, गोलांग, प्रोटोकॉल बफर और फ्यूशिया जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (वीआरपी) का फोकस गूगल सॉफ्टवेयर और रिपॉजिटरी सेटिंग्स (जैसे- गिटहब ऐक्शंस, ऐप्लिकेशन कन्फिगरेशंस और ऐक्सेस कंट्रोल रूल्स) पर है। कंपनी नहीं चाहती कि उसकी सॉफ्टवेयर सप्लाई चेन पर किसी सुरक्षा खामी के चलते असर पड़े।