जीएसटी सुधारों से उपभोक्ता मांग और कारोबार को मिलेगी रफ्तार : मुकेश अंबानी

जीएसटी सुधारों से उपभोक्ता मांग और कारोबार को मिलेगी रफ्तार : मुकेश अंबानी

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी ने दूसरी पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को उपभोग आधारित आर्थिक वृद्धि के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन करार दिया है।

उन्होंने कहा कि इन सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके भारत की जनता के लिए ऐतिहासिक दिवाली तोहफा देने के वादे को पूरा करने पर बधाई देते हुए, मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘जीएसटी में यह बदलाव उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों और सेवाओं को सस्ता बनाएगा, कारोबार करने की प्रक्रिया को आसान करेगा, महंगाई को कम करेगा और खुदरा क्षेत्र में उपभोग को बढ़ावा देगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पहले ही 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर चुकी है, और ये नए सुधार देश को दो अंक की वृद्धि दर के करीब ले जा सकते हैं।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा,‘‘नया जीएसटी ढांचा न सिर्फ घरेलू बजट में राहत लाएगा, बल्कि व्यापार जगत के लिए अनुपालन भी आसान बनाएगा। यह उपभोक्ता और उद्योग — दोनों के लिए फायदेमंद है।’’

उन्होंने भरोसा दिलाया कि रिलायंस रिटेल अपने सभी उत्पादों पर पहले दिन से ही कर कटौती का लाभ ग्राहकों को देगी।

ईशा ने कहा, ‘‘हमारा वादा है, जब भी लागत घटेगी, उसका फायदा सीधा ग्राहक को मिलेगा।’’

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कदम उपभोक्ता विश्वास को मजबूत करेगा और रिलायंस रिटेल देशभर में गुणवत्ता, किफायती दर और आसान उपलब्धता के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा

योगेश अजय

अजय