हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन की ‘पैन अमेरिका 1250’ मोटरसाइकल की बुकिंग शुरू की

हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन की 'पैन अमेरिका 1250' मोटरसाइकल की बुकिंग शुरू की

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मुंबई पांच सितंबर (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन की मोटरसाइकल ‘पैन अमेरिका’ 1250 की पहली खेप बिकने के बाद रविवार को नयी खेप की बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी।

कंपनी ने साथ ही कहा कि हार्ले-डेविडसन की सभी 13 मौजूदा मॉडलों और स्पोर्टस्टर एस मोटरसाइकल की बुकिंग फिलहाल खुली हुई है।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विशेष रूप से हार्ले-डेविडसन ग्राहकों के लिए उसके पास देश भर में अब 14 डीलरशिप और सात अधिकृत सेवा केंद्रों का एक विस्तारित नेटवर्क है।

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर में साझेदारी की घोषणा की थी।

लाइसेंसिंग समझौते के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले के भारतीय बाजार से हटने के बाद भारत में उसकी मोटरसाइकिल, पुर्जों और माल के विशेष वितरण अधिकारों को हासिल किया था।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय