हिताची ने भरत कौशल को बनाया कार्यकारी चेयरमैन

हिताची ने भरत कौशल को बनाया कार्यकारी चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 04:07 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 04:07 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) जापान की कंपनी हिताची ने अपने भारतीय प्रबंध निदेशक भरत कौशल को कार्यकारी चेयरमैन बनाने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

भरत कौशल हिताची के पहले भारतीय प्रंबध निदेशक हैं। वह हिताची इंडिया के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक और हिताची लिमिटेड के कॉरपोरेट अधिकारी, क्षेत्रिय रणनीतियों (भारत) भी बने रहेंगें। यह बदलाव एक अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गया।

कंपनी बयान के अनुसार ‘‘ नेतृत्व स्तर पर यह रणनीतिक बदलाव भारत के डिजिटल परिवर्तन में निरंतर नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देगा।’’

इसमें कहा गया, भरत के दृष्टीकोण से हिताची इंडिया को ऊर्जा, बुनयादी ढांचे, स्वास्थ्य, ई-शिक्षा, वित्तीय समावेश और शहरी परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार करने में मदद मिलेगी।

भरत कौशल ने कहा ‘‘ नई भूमिका भारत में हिताची की वृद्धि के लिए भविष्य-उन्मुख खाका तैयार करने और उसे आगे बढ़ाने की बड़ी जिम्मेदारी लाई है…’’

हिताची इडिंया जापानी समूह का हिस्सा है।

भाषा निहारिका

निहारिका